लखनऊ। प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को संत रामपाल महाराज के होने वाले आध्यात्मिक सत्संग श्याम शांति लाॅन मुल्लाही खेड़ा में सम्पन हुआ।
संत रामपाल जी महाराज का आध्यात्मिक ज्ञान बहुत अद्भुत है। यह ज्ञान जो छिपा था और जो शास्त्रानुकूल है उसे अब संत जी ने प्रकट किया है। संत रामपाल महराज ने बताया कि परमेश्वर कबीर जी ने कबीर वाणी में कहा है की कलयुग जब 5505 वर्ष बीत जायेगा तब परमात्मा इस पृथ्वी पर आकर अपना वह अध्यात्मिक ज्ञान प्रकट करेंगे जिससे जीव अपना कल्याण करा सकेगा। जन्म मृत्यु से छूट कर वह अपने उसी शाश्वत लोक को जा सकेगा जहां जाने के पश्चात जीव संसार लोक में लौट नही आते। मंडल कॉर्डिनेटर भक्त राम नारायण दास ने बताया कि संत जी अध्यात्मिक चेतना के साथ ही समाज में फैल गई बुराइयों को भी दूर कर रहे हैं प्रथम समाज को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें मोक्ष का अधिकारी तो बना ही रहे हैं इसके साथ युवाओं में नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान की जागृति कर रहे हैं। साथ ही जाति -पाति को मिटाना । समाज से हर प्रकार के नशे को दूर करना। दहेज की कुप्रथा को जड़ से खत्म करना। समाज मे शांति व भाई चारा स्थापित करना। सामाजिक बुराइयों को समाप्त करके स्वच्छ समाज को तैयार कर रहे हैं।
सत्संग के पश्चात सारी बुराइयों को छोड़कर 3 पुण्यआत्माओं ने संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लिया, दिनेश दास, सुरेश दास, देवेंद्र दास, बिंदु दासी मौजूद रहे।
…. रिपोर्ट– राम नारायण