सत्संग की आधी घड़ी तप के बरस हजार, तो भी बराबर है नहीं कहै कबीर विचार
उन्नाव। तहसील पुरवा के ग्राम कालूखेड़ा में संत रामपाल महाराज का सत्संग हुआ। अद्भुत गूढ़ ज्ञान रुपी मंगल प्रवचन का प्रसारण सैकड़ों दीक्षित एवं अन्य बंधुगणों के बीच रविवार को प्रातः से पूर्वाह्न तक प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारण किया गया।
सत्संग सुनकर कई लोग उसे आत्मसात करने का संकल्प लिया। संस्था के जिला कॉर्डिनेटर भक्त गुड्डू सिंह दास एवं दर्जनों भक्तगण द्वारा बताया गया कि महाराज से ज्ञान समझकर दीक्षित होते है, उन्हें निर्धारित मर्यादा का पालन जीवन भर करना होता है। संत रामपाल महाराज का मानव जाति के कल्याणार्थ, विश्व भर में उनके द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध पुस्तक \” जीने की राह व ज्ञान गंगा का निशुल्क सेवा 8193819381 नंबर पर पूरा घर का पता SMS करने वाले के घर पर बिलकुल निःशुल्क पुस्तक पहुंचायी जा रही है।
भारी संख्या में इच्छुक लोगो के द्वारा, संत रामपाल महाराज के आदेशानुसार खोले गए नाम दान केंद्रों में बिल्कुल निःशुल्क नाम दीक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब प्रत्येक महीने में कई बार संस्था के आश्रम केंद्र द्वारा सत्संग का आयोजन विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित होकर अपने कष्टों का निवारण करा रहे है।
रिपोर्ट – गुड्डूदास