उन्नाव। जनपद की तहसील हसनगंज में संत रामपाल महाराज के सत्संग का आयोजन हुआ। आज संत रामपाल महाराज के सत्संग का आयोजन जनपद
तहसील हसनगंज में हुआ। सतगुरु की क्या पहचान है पूर्ण सतगुरु कौन होता है जो मोक्ष का मार्ग बताता है गुरु के बिना मुक्ति संभव नहीं है यह भी सभी को पता है श्रीमद भागवत गीता में भी पूर्ण गुरु की पहचान बताई है संत की पहचान संत रामपाल महाराज अपने आध्यात्मिक ज्ञान से बताते हैं सभी शास्त्रों से प्रमाणित सहित , संत रामपाल महाराज के उद्देश्य हैं कि दहेज प्रथा को खत्म करना, भ्रूण हत्या को खत्म करना, जात पात के भेद को मिटा कर भाईचारा स्थापित करना, समाज से पाखंडवाद को खत्म करना, मांसाहार और नशे से मुक्ति दिलाना, युवाओं में नई जागृति और सत्य भक्ति कराकर सत्य मार्ग पर ले जाना। सत्संग में महेंद्र दास, प्यारे लाल दास, कालिका दास, बिहारी लाल दास व प्रियंका आदि उपस्थित रहे।
… रिपोर्ट- गुड्डू दास