तेलंगाना(हैदराबाद)। सीरवी समाज की सामाजिक सेवा समिति श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी समाज विकास सेवा समिति की स्थापना 2017 में हुई थी तब से लेकर अब तक सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज के प्रतिभाओं को सीरवी समाज के भामाशाहों के सहयोग से उनको आगे बढ़ने का कार्य किया है सेवा समिति के माध्यम से बहुत सी प्रतिभाएं आगे बढ़ीं है कितनी प्रतिभाएं वकील बनी है नर्स बनी है और कितने की प्रतिभाएं अभी फिलहाल यूपीएससी की तैयारी भी कर रही है।

सेवा समिति 6 साल से 502 परिवारों को सहयोग किया है सेवा समिति के माध्यम से मानव सेवा हित में कोरोना कल में दो एंबुलेंस की उपलब्ध कराई राजस्थान में की एक सोजत में और दूसरी जैतारण में सेवा समिति के संरक्षक महोदय रामलाल गांधीधाम गुजरात एवं मांगीलाल चोयल सोजत रोड और इंद्र लाल सोलंकी बेंगलुरु वाले हैं सेवा समिति संस्थापक गुदड़़राम काग मैसूर सेवा समिति के अध्यक्ष भेराराम हाम्बड़ और सचिव जगदीश सोलंकी हैदराबाद से और कोषाध्यक्ष कर्माराम परिहार मैसूर से हैं साथ में संपूर्ण कार्यकारिणी के सहयोग से पूरे भारतवर्ष सीरवी समाज के भामाशाहों के सहयोग से यह सेवा समिति निरंतर आगे शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रही है और समाज की प्रतिभाओं का हौसला बुलंद कर रहे हैं।
… सहयोगी– जगदीश सीरवी