मध्यप्रदेश। श्रीआई पंथ तथा क्षत्रिय सिर्वी समाज के धर्म गुरु दीवान माधवसिंह राठौर का सोमवार रात्रि में धार्मिक नगरी कुक्षी की पावन धरा पर आगमन हुआ। कुक्षी सिर्वी समाज सकल पंच अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सिर्वी महासभा प्रान्तीय महासचिव कान्तिलाल गेहलोत एवं पंच समिति ने दीवान साहब का आत्मीय स्वागत किया।धर्मगुरु बिलाड़ा धाम राजस्थान से प्रस्थान कर राजगढ़ पहुंचे जहां समाजजनों ने अगवानी की।धर्मगुरु के आगमन की सूचना मिलते ही रिंगनोद,टांडा,बाग आदि स्थानों पर धर्मगुरु का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।नगर कुक्षी पहुंचने पर बाग रोड,कन्या परिसर पर युवाओं ने स्वागत कर बाइक रैली निकाली।रैली बाग रोड,स्वामीनारायण मंदिर,पाटीदार मोहल्ला,कचहरी चोक,सराफा बाजार, छोटी हताई होते हुए श्री आई माताजी मंदिर पहुंची।दीवान साहब ने सर्वप्रथम आई माताजी मंदिर पहुंचकर माताजी के दर्शन किये।प्रात : माताजी के गादी पाट का पूजन किया गया एवं मंदिर परिसर से शोभायात्रा ढोल टेस, बेंड बाजे के साथ महिलाए मंगल गीत गाते हुए आगे बालिकाएं नृत्य करते हुए चल रही थी।शोभायात्रा प्रमुख मार्ग होते हुए माधव श्री प्रसादम में पहुंची।

शोभायात्रा के दौरान धर्मगुरु दीवान साहब खुली जीप में सवार होकर जनसमुदाय का अभिवादन कर रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने धर्म गुरु का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। माधव श्री प्रसादम में दोपहर को महिला मंडल की सभा में धर्मगुरु ने प्रेरक मार्गदर्शन दिया। वहीं शाम को धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा- सीरवी समाज मेहनतकश समाज है।मध्यप्रदेश में कुक्षी परगना के सीरवी समाज ने अपने आप में एक मिशाल कायम की है। श्री आई माता के बेल के नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाने,अपने माता पिता की आज्ञा मानने तथा बच्चो को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने की प्रेरणा दी। रात्रि में नवयुवक एवं समाज जनों द्वारा आकर्षक डांडिया नृत्य किया गया। मंचासीन कार्यक्रम में धर्मगुरु दीवान साहब व एडवोकेट कानाराम जी चोयल राजस्थान का सिर्वी समाज सकल पंच समिति अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत,उपाध्यक्ष कैलाश काग, सचिव बाबूलाल हम्मड़, कोषाध्यक्ष राजेश परिहार कोठारी मोतिजी काग, पंच राजेश राठौर कोतवाल रमेश परिहार द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय शिक्षा सचिव नरेन्द्र सिर्वी ने किया व आभार राजेश परिहार ने माना।श्री उत्तरमुखी हनुमान मंदिर में किए दर्शन: क्षत्रिय सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान साहब का नगर आगमन पर शोभायात्रा निकाली गई।धर्मगुरु ने प्राचीन श्री उत्तरमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन किए।ज्ञात हो कि राजस्थान से सैकड़ों साल पहले पलायन कर मध्यप्रदेश आए समाज के लोगो ने अपने साथ राजस्थान के देवरिया ग्राम से हनुमानजी की प्रतिमा भी अपने साथ लेकर आए थे।जो नगर में आज श्री उत्तरमुखी हनुमान जी मंदिर के नाम से विख्यात है। दूसरे दिन जाजम खेड़ी, कापसी, कुक्षी आदि के पंचों व प्रदेश महामंत्री कांतिलाल गहलोत , बाबा मंडली महेंद्र महाराज, सीरवी सन्देश के सम्पादक कानाराम एडवोकेट आदि समाजजन मौजूद थे।