बांगरमऊ (उन्नाव)। कोतवाली क्षेत्र के गाँव नसिरापुर के निकट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के निकट सर्विस रोड पर बीते 3 फरवरी को स्कूटी पर सवार दो लोगों को लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें एक घायल युवक को गंभीर हालत में बांगरमऊ सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान 7 दिन बाद शुक्रवार की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब दोपहर बाद शव गाँव पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार नानामऊ गंगा तट पर कर दिया गया। उधर पुलिस ने लोडर को कब्जे में लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक मौके से भाग गया था।
बता दें कि गाँव हैबतपुर निवासी दिनेश कुमार गुप्ता (45) पुत्र माधव लाल अपने रिश्तेदार रामबालक गुप्ता पुत्र प्यारे लाल के साथ स्कूटी से मांगलिक कार्यक्रम का कार्ड बाटने बीते 3 फरवरी को जा रहे क्षेत्र में जा रहे थे। तभी वह नसिरापुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वें के अंडरपास के सर्विस रोड पर पहुँचे ही थे, कि तभी उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार लोडर ने इसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमे दिनेश उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही साथी रामबालक को मामूली चोटे आई। गंभीर घायल दिनेश कुमार गुप्ता को बांगरमऊ सीएचसी से नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया था। वही टक्कर मार कर भाग रहे लोडर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान दिनेश कुमार गुप्ता की मौत हो गई। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शाम पहर क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक की पत्नी रेखा व पुत्र अभिषेक व आशुतोष का रो-रो कर बुरा हाल बना रहा। लोडर चालक मौके से भाग गया था। बांगरमऊ पुलिस ने लोडर कब्जे में लिया था। जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
…रिपोर्ट– अनिल कुमार