ADVERTISEMENT
उन्नाव: राजधानी लखनऊ बांगरमऊ मार्ग की हालत जर्जर हो गई है जगह-जगह रास्ते में गड्ढे होने से आवागमन भी मुश्किल हो गया है। उन्नाव जनपद के मियागंज चौराहा के पास रोड में हुए बड़े गड्ढे होने के चलते ट्रक और डंपर निकलना मुश्किल हो गया जिसके चलते आज सुबह हुई तेज बारिश के बाद लंबा जाम लग गया। राजधानी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का गड्डो में तब्दील होना सरकार की गड्ढा मुक्त नीति पर सवाल खड़े करता है। वही पूरे जनपद के अधिकाश मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। पीडब्ल्यूडी विभाग की उदाशीनता के चलते जिले के अधिकाश मार्ग जर्जर हालत में पहुंच चुके है। देखना है कि प्रदेश के सीएम योगी के नवंबर तक गड्ढा मुक्त कार्य योजना को सरकारी विभाग कैसे पूरे कर पायेंगे ?
वही नवंबर माह में ही मियागंज में राजसूय यज्ञ का बड़ा आयोजन होना है ।
रिपोर्ट:अर्जुन तिवारी