सफीपुर(उन्नाव)। सफीपुर विकासखंड की 1 ग्राम पंचायत महिला प्रधान ने अपने पति सास जेठ पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने महिला प्रधान के तहरीर पर पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है ।
उन्नाव की सफीपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर की महिला ग्राम प्रधान सुबोध कांति ने कोतवाली पहुंचकर पति सहित तीन अन्य परिवारी जनों पर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पति रोशनलाल अपनी मां और जेठ देशराज के साथ मिलकर अक्सर मारपीट व गाली-गलौज करते हैं ।2 दिन पहले पति की प्रताड़ना से तंग होकर वह पड़ोसी के घर चली गई तो पति रोशनलाल जेठ देशराज और सास ने घर में घुसकर मारपीट की है पति ग्राम प्रधान के पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाते हैं और खुद को प्रधान बताकर पद का दुरुपयोग करते हैं।
सफीपुर की ग्राम पंचायत फतेहपुर की महिला ग्राम प्रधान सुबोध कांति ने कोतवाली पुलिस को बताया कि पति रोशनलाल खुद को ग्राम प्रधान बताकर गांव और विकास खंड कार्यालय में रॉब दिखाता है ।
इस्तीफा देने का बनाया जाता है दबाव
निधि से निकाली गई धनराशि का लेखा-जोखा मांगा तो मारपीट करने लगा और इस्तीफे देने का दबाव बनाने लगा।
2 दिन पहले पति रोशनलाल जेठ देशराज और सास ने गाली-गलौज कर मारपीट की सफीपुर कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया कि मामला पति पत्नी में आपसी विवाद का है पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
…रिपोर्ट– अरविंद तिवारी और उर्वशी कश्यप