गंजमुरादाबाद(उन्नाव)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आज उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर की अध्यक्षता में पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी सभी पर्वों को शांति-सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर में कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे तथा शांति व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के जिम्मेदार और बड़े-बूढ़े लोगों को नगर में निकलने वाली शिव शोभायात्रा में साथ रहना चाहिए। जब जिम्मेदार लोग साथ रहते हैं तो हर आयोजन शांति व सौहार्द के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर भी कोई समस्या या अड़चन आती है तो तत्काल सूचित करें, जिससे समय रहते उक्त समस्या का हल निकाला जा सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जुलूस और शोभायात्रा में बजने वाले असीमित डी० जे० पर नियंत्रण रखा जाए। शोभा यात्रा के दौरान समिति द्वारा जिम्मेदार वालीयन्टरों को लगाया जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कहीं पर भी मार्ग अवरुद्ध ना हो तथा धार्मिक स्थलों के पास विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष या धर्म विशेष के खिलाफ उत्तेजक नारे या गाली- गलौज बिल्कुल न की जाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने कहा कि संदिग्ध और अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए जिससे कहीं पर भी माहौल खराब न होने पाए। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के साथ कठोर कार्यवाही की जाएगी। पीस कमेटी की बैठक के बाद अधिकारियों द्वारा शिव शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कुमार, निवर्तमान चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, मौलाना इब्राहिम अब्र, राम सजीवन यादव, अजय तिवारी, मुकेश कुमार कुशवाहा, मोहम्मद कामिल कुरैशी, हाजी सुहेल अंसारी, मिथिलेश कुमार पटेल, रमाकांत द्विवेदी, राजेश यादव, दिनेश तिवारी, अनिल वर्मा, गोपाल रस्तोगी, मयंक मौर्य, मनोज विश्वकर्मा, नीरज यादव, इरफान, थानेश्वर, शहजाद खां व फजलुर्रहमान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।