उन्नाव। रविवार को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के पावन अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा भाषा दिवस मनाया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भाषा दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तमिल भाषा के महाकवि सुब्रमण्यम भारती का जन्म 11 दिसंबर 1882 में हुआ था, उनकी रचनाएं देशभक्ति की भावना से भरी हुई हैं। उनकी रचनाओं से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में दक्षिण भारत के लोग आजादी की लड़ाई में शामिल हुए। महाकवि ने अपनी देशभक्ति पूर्ण गीतों व कविताओं के माध्यम से मातृभूमि को स्वतंत्र कराने के लिए समर्पित देशभक्तों में एक नए उत्साह व जोश को बढ़ावा दिया। दिलीप भदौरिया ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती एवं भाषा दिवस पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवन दर्शन से सबक लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्यालय स्थित विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा संगोष्ठी, निबंध, गीत ,भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से श्याम कुमारी सेठ बालिका इंटर कॉलेज, जी नाथ जी बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट