बिछिया। ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता व बीडीओ अमित शुक्ला के तत्वाधान में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि समाज में जागरूकता के अभाव में आज भी बेटियों को अपने दहलीज के अंदर रखने का काम किया जा रहा है वहीं बीडीओ ने कहा कि आज बेटियां देश के सभी क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर आसीन होकर अपना नाम रोशन कर रही है। इससे लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बेटियां अबला समझ कर पढ़ने के लिए बाहर नहीं भेजी जाती हैं उनकी पढ़ाई सिर्फ गांव तक सिमट कर रह जाती है जिससे उन बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है समाज के लोग बेटियों के पढ़ाई पर ध्यान न देकर सिर्फ लड़कों के उच्च शिक्षा पर ध्यान देते हैं लड़कों को उच्च शिक्षा के लिए देश के दूसरे राज्यों में भेज दिया जाता है लेकिन उसके उलट बेटियों को कम ही पढ़ाया जाता है समाज में बेटियों के प्रति यह रूढ़िवादिता आज भी व्याप्त है आज बेटियां आईएएस, आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रही है। कार्यक्रम में जिला प्रवेशन अधिकारी रेनू यादव, एडीओ पंचायत उदय वीर सिंह, एडीओ आईएसबी निर्मल कुमार यादव सीडीपीओ साजिद अंसारी, समाज कल्याण पूजा सिंह, सचिव पुत्तन लाल पाल, ओम शंकर तिवारी, अनित दमन दीक्षित, बीएमएम- धीरेश निगम सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे.||
रिपोर्ट– शिवम प्रजापति