मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ नगर के नजरबाग ग्राउंड में ब्राइट क्लब द्वारा एवं खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अनीश खान के सहयोग से हाथ से हाथ जोड़ो फुटबॉल कप का पांच दिवसीय आयोजन किया गया जिसका आज फाइनल मैच बुंदेलखंड एफसी क्लब एवं ब्राइट क्लब सी के बीच खेला गया
बताया गया है कि टीकमगढ़ जिले की लगभग 10 टीमों ने भाग लिया और आज फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने अपनी सहभागिता निभाई एवं खिलाड़ियों को लाइनअप कर परिचय किया और अच्छे खेल का प्रदर्शन करने की अपील की आज के मैच में बुंदेलखंड एफ सी क्लब ने ब्राइट क्लब सी को 1-0 से हराया वही मैच बहुत ही रोमांचक रहा बुंदेलखंड एफसी क्लब के खिलाड़ी सिद्धार्थ सिंह ने एक गोल मारकर अपनी टीम को विजई बनाया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीकमगढ़ नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल गफ्फार रहे एवं सूर्य प्रकाश मिश्रा डॉ इसरार खान मोहम्मद अनीश खान शहीद खान सुनील यादव मोहम्मद इरफान सत्तार खान बाबा विकास राय अकरम खान सुधीर पटेरिया खलील खान लक्ष्मी प्रसाद रजक अरविंद रजक सगीर खान शाहिद खान जेबा खान साकेत मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे