ADVERTISEMENT
बाँगरमऊ(उन्नाव)। बांगरमऊ प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मो.मुईन अंसारी एडवोकेट एवं वशिष्ठ अतिथि निर्मला हास्पिटल के प्रबंधक आशीष कटियार द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मो.मुईन अंसारी एडवोकेट ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी टीमों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए हार-जीत मायने नहीं रखती है आपका प्रयास आपका हौसला महत्त्वपूर्ण है,आपका हौसला मज़बूत है तो आपको जिंदगी के किसी भी खेल में आपको कोई हरा नहीं सकता। मुख्य अतिथि ने कहा कि जनता ने अगर मुझे मौका दिया तो नगर में एक मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य किया जाएगा। शानदार आयोजन के लिए आयोजक और सभी टीमोों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
… रिपोर्ट– अनिल कुमार यादव