बांगरमऊ(उन्नाव)। सरकार द्वारा घोषित बौद्ध पर्यटन स्थल नेवल जगटापुर (पूर्व में आलवी ) बांगरमऊ में एक प्रतिनिधि मंडल ने आस्ट्रेलिया, चीन तथा श्रीलंका से आकर कई टीलों का भ्रमण किया। 2600 इशापूर्व भगवान गौतम बुद्ध ने अपना सोलहवां वर्षावाश नेवल(आलवी ) में बिताया। इंडो – श्रीलंका इंटरनेशनल बौद्धिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जम्बूदीप श्रीलंका बौद्ध मंदिर सारनाथ के भिक्षु डा.के. सिरी सुमेधा थेरो की अगुवाई में बौद्ध मठ में एक प्रार्थना सभा का आयोजन मोमबत्ती जलाकर किया गया। इसके बाद महाबोधि मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष रामनाथ कनौजिया जी ने यहां से खण्डित मूर्तियां एकत्रित कर कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज में मिनी संग्रहालय बनाकर एकत्रित किया है। सभी लोगो ने वहां पहुंचकर खण्डित मूर्तियों का लोकार्पण किया। डाo सुमेधा ने रामनाथ कनौजिया, अमरेश पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस एवं प्रधान जगटापुर तथा प्रवीण कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि नेवल को बुद्ध जी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। भ्रमण कार्यक्रम में उन्नाव से पधारे आरo एनoसिंह,ओमकार मौर्या, वसीरजा, इंद्रपाल,रामेश्वर कुशवाहा, बंसीलाल अर्कवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।