ADVERTISEMENT
रायबरेली। जनपद की लालगंज तहसील के ग्राम बरी में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज का LED के माध्यम से सत्संग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ संत रामपाल ने गीता, वेद, कुरान,बाईबल वा सभी धर्मग्रंथो के अनुसार पूर्ण परमात्मा की साधना, भक्ति बताई और बताया कि मनुष्य जीवन परमात्मा प्राप्ति के लिए ही मिला है और मनुष्य जीवन का मूल्य उद्देश्य है कि पूर्ण संत की पहचान करके उनसे नाम उपदेश लेके सतभक्ति करके सतलोक जाना।
कबीर सागर मे छुपे हुए गूढ रहस्य और कबीर परमेश्वर पूर्ण परमात्मा है सभी पवित्र सदग्रंथो से प्रमाणित किया है तथा तत्व दर्शी संत की पहचान भी बताई है
उपरोक्त कार्यक्रम में तहसील सेवादार प्रदीप दास, ब्लाक सेवादार, जय बक्श दास, रामशंकर दास, मिडिया सेवादार राधा दासी, वा अन्य सेवादार और सैैकड़ों श्रद्धालू मौजूद रहे।
रिपोर्ट– जितेंद्र तिवारी