उन्नाव में एक गरीब अपने परिवार से जमीन बंटवारे को लेकर परेशान बताया हर जगह हमने प्रार्थना पद दिया लेकिन नहीं हुई सुनवाई।
उन्नाव थाना सफीपुर अंतर्गत गांव औझरपुर तहसील सफीपुर का मामला प्रकाश में आया है कि एक ही परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष को कर रहे परेशान।
वही कैलाश पुत्र मथुरा व उनके साथ कई गवाह व परिवार के लोगों ने बताया है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी नरेंद्र पुत्र महादेव ,चंद्रशेखर, सर्वेश ,पुत्र गण महादेवा विनोद, रामनरेश, रामू ,पुत्र गण, ओझरपुर निवासीगण उपरोक्त दबंग वा पैसे वाले व्यक्ति हैं जो कि पैसे के दम पर बंटवारा नहीं होने दे रहे हैं वहीं कैलाश पुत्र मथुरा को रात को उठा ले जाने की धमकी व मारने को कहते हैं वही कैलाश पुत्र मथुरा व उनके साथ गांव के एक दर्जन वा परिवार के कुछ लोग मौजूद रहे वहीं सभी लोगों ने जानकारी दिया कि इसकी शिकायत हर जगह कर कर के परेशान हो गए हैं अब एक ही रास्ता बचा है अगर सुनवाई नहीं हुई तो सब लोग मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर ऐसे दबंग परिवार से परेशान होकर हम लोग आत्महत्या कर लेंगे।वही पीड़ित मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से न्याय की अपील की है।
शशि कपूर की रिपोर्ट