उन्नाव: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अमित सोनकर ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र/पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा आॅनलाइन पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है।
उन्होंने बताया है कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (जैसे-कृत्रिम हांथ व पैर, ट्राईसाइकिल, व्हीलचयर, बैशाखी, स्मार्टकेन, कान की मशीन एवं वाकिंग स्टिक आदि) की आवश्यकता है, वह दिव्यांगजन संबंधित पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन करें। आवेदन करते समय निम्नलिखित अभिलेखों/प्रपत्रों की आवश्यकता होगी-दिव्यांगता प्रदर्शित करती रंगीन एक पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र आधार कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आई0डी0/हाईस्कूल मार्कशीट/यू0डी0आई0डी0 कार्ड, आय प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र-रू0 56460.00 प्रति वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र रू0 46080.00 प्रति वार्षिक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र।
रिपोर्ट: गुडडू सिंह