डेस्क। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र एवं अमरनाथ झा छात्रावास के पूर्व अंते: वासी पवन खरवार का दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनीयर स्केल) के पद पर चयन हुआ है।
गाजीपुर जिले के रहने वाले पवन खरवार सीविल सर्विसेज संघलोक सेवा आयोग एवं उप्र लोकसेवा आयोग की इंटरव्यू भी दे चुके हैं।
इस पहले पवन चौधरी चरण सिंह मेरठ विश्वविद्यालय में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवायें दे चुके हैं।
इस उपलब्धि पर पवन ने अपने बडे भाई पीसीएस अधिकारी राजेश खरावार,माता-पिता,मित्रों एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त किया है। पवन के चयन पर छात्रावास में हर्ष का माहौल है।
पवन को अक्षय भट्ट, प्रदीप खरवार,अरविंद यादव,मनोज जयसवाल, राघवेंद्र सिंह सहित उनके तमाम साथियों और परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।