Unnao पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20.11.2022 को पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र में पुलिस अधीक्षक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा व माता श्रीमती रजनी की अध्यक्षता में पति-पत्नी के कई विवादित जोड़ों को बुलाया गया। जिनमें से कुल 12 जोड़े उपस्थित हुए जिनकी आपस में परस्पर वार्ता करायी गयी, परस्पर वार्ता के उपरांत कुल 4 जोड़ों की सकुशल विदाई कराया गयी। विदाई कराने में प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्र, परिवार परामर्श प्रभारी प्रेमलता दीक्षित, परिवार परामर्श केंद्र समिति प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह व सलाहकार समिति से राजेंद्र सिंह, अबरार हुसैन, डॉक्टर एस के पांडे, तबस्सुम नफीस, प्रभा यादव, डॉ शशि रंजन अग्निहोत्री, सबीहा उमर, नीना दीक्षित, अशोक रस्तोगी व थाना बांगरमऊ से सलाहकार डॉक्टर सगीर अहमद व अबसार अली खान, सहयोगी अंकित उपस्थित रहे। शेष बचे जोड़ों को अगली तारीख दी गई। पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी ने विदा हुए जोड़ों को उनके आगे के जीवन को सकुशल व्यतीत करने की शुभकामनायें देते हुए विदा किया। इसी कड़ी में विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में निम्न विदाई हुई जिनका विवरण निम्नलिखित है- महिला थाना से 07, थाना दही, थाना फतेहपुर चौरासी व थाना आसीवन से 02-02, थाना अचलगंज, थाना बांगरमऊ, थाना सफीपुर व थाना अजगैन से 01-01 जोड़े विदा हुए। जिनमें परामर्शदाताओं एवं हेल्पडेस्क में नियुक्त महिला आरक्षियों का विशेष योगदान रहा।