उन्नाव/फतेहपुर 84 आज नगर पंचायत फतेहपुर 84 से पूर्व चेयरमैन साबिर अली ने अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग की है आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व चेयरमैन साबिर अली जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी पहुंचकर नगर पंचायत फतेहपुर 84 से अध्यक्ष पद के लिए फार्म
प्राप्त किया जिससे नगर में युवाओं में काफी खुशी की लहर है आपको बताते चलें की पूर्व चेयरमैन साबिर अली एक राजनीतिक समाज सेवक है 1978 से राजनीति कर रहे हैं 1990 में पहला इलेक्शन 22 वोटों से हार गए थे फिर इन्होंने 1995 में चेयरमैन पद हासिल किया और 5 वर्ष कार्य करते हुए समाप्त कर दिए यह जज्बाती समाज सेवक है उनके दिल में जनता के लिए हमेशा कार्य करने की होड़ लगी रहती है इसीलिए युवाओं ने इनको एक बार फिर मौका दिया और नगर पंचायत फतेहपुर 84 से अध्यक्ष पद के लिए जिम्मेदारी सौंपी जबकि समाजवादी पार्टी से पूर्व चेयरमैन साबिर अली ने जिला कार्यालय पहुंचकर टिकट की मांग की है अब देखना यह होगा कि समाजवादी पार्टी क्या फैसला लेती है पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और समाज सेवक रहे काफी कार्य किए हैं इसलिए इनके कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी पूर्व चेयरमैन साबिर अली को ही प्रत्याशी बनाएगी इस मौके पर बकरोल हसन मोनिश अहमद जाकिर अली राशिद अली दाऊद खान नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।