ADVERTISEMENT
खबर सफीपुर के बहाउद्दीनपुर गाव से जहां अत्यंत मूसलाधार बारिश के चलते नफीस पुत्र रसूल बख्स का कच्चा मकान अचानक पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिसके नीचे जानवर दब गए, जिसे देख मौजूद पड़ोसियों ने जानवरो को बाहर निकाला ।अत्यंत दुखद बात ये है कि पीड़ित के पास अब रहने के लिए कोई घर नही है। नफीस के परिवार में कुल 5 सदस्य है जिसमे 3 सन्तान है। जिसमे बड़ी लड़की 14 बाकी 2 अभी बहुत छोटे है ।पीड़ित परिवार गाव छोड़कर पलायन कर चुका है ।
आला अधिकारी इस गरीब परिवार की मदद करे जिससे एक को रहने का आसरा मिल सके।
अनुज कुमार कुशवाहा समाचार tv भारत