टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट के पास डायमंड पैलेस के बगल में संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरों द्वारा दान पेटी में हाथ साफ करने का मामला सामने आया था यह घटना 6 तारीख की बताई जा रही है मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि जब मैं 6 तारीख को सुबह मंदिर पूजा करने पहुंचे तो देखा गया की दीवाल टूटी हुई थी और दान पेटी को औजारों की मदद से काटकर उसमें चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी रिपोर्ट मंदिर के पुजारी द्वारा थाना कोतवाली में की गई थी आज दिनांक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया पहला मामला नहीं है शहर में हुई कुछ चोरी का खुलासा नहीं हुआ बस स्टैंड पर हुई चोरी चकरा तिगैला के पास केंद्रीय पुलिस निरीक्षक के निवास पर जो चोरी हुई थी अभी तक अनसुलझी पहेली बनी हुई है गौरतलब हो कि बढ़ती शहर में चोरियों की घटना को लेकर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने पुलिस की निष्क्रियता के आरोप लगाए थे एवं सागर संभाग के आईजी अनुराग ने नाराजगी व्यक्त की थी एवं टीकमगढ़ जिले की पुलिस को निर्देश दिए थे बढ़ती चोरियों की घटना में अंकुश लगाई जाए हालांकि तत्कालीन टीआई वीरेंद्र सिंह पवार का ट्रांसफर हो चुका है अब नवागत टीआई मनीष कुमार से उम्मीद जताई जा रही है पूर्व में हुई चोरी की घटना का खुलासा करेगें।