उन्नाव उत्तर प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश की सभी खस्ताहाल सड़को को सुधारने व गड्ढा मुक्त करने के लिए 30 नवंबर तक का समय जिम्मेदार अधिकारियों को दिया है। जिसके चलते मंगलवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने अजगैन मोहान मार्ग का औचक निरीक्षण किया। सड़क की दुर्दशा देख पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द काम पूरा होने करने का अल्टीमेटम दिया ।
विकासखंड नवाबगंज के अजगैन मोहन मार्ग पर भारी वाहन टोल टैक्स बचाने के लिए निकलते है जिसके चलते सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क की बजाय जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं। जिससे राहगीरों को सफर करने में कठिनाई होती है। यह सड़क आए दिन समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होती रहती है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आगामी 30 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं। इसी के चलते मंगलवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने अजगैन मोहन मार्ग का औचक निरीक्षण किया सड़क की दुर्दशा देख जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द रोड को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।












