उन्नाव:लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के आजाद मार्ग पर एक बाइक पर सवार होकर हाईवे किनारे खड़े पति पत्नी और बेटी सड़क पार करने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही मां-बेटी की मौत हो गई है। पिता गंभीर रूप से घायल हैं। गुस्साए परिजनों ने मार्ग जाम कर हंगामा काटा है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग बाईपास पर गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कटहा हदल नारायणपुर के रहने वाले एक परिवार में माँ-बेटी और पिता बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। आजाद मार्ग बाईपास के किनारे सामने से आ रहे। एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही मां बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद आसपास के दुकानदार दौड़े और डंपर समेत चालक को पकड़ लिया है।
हादसे की जानकारी पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने स्थिति को कंट्रोल में किया और अचलगंज थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर घायलो को जिला अस्पताल भेजा।