बांदा। जनपद के श्री जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू ग्राउंड में आयोजित ज्वाला कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच हरियाणा बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया। बबेरू के सभी पत्रकारों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वही पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवम मानिक पुर के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने बैट से गेंद को मारकर मैच का शुभारंभ किया। प्रयागराज के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन बनाया। हरियाणा की कसी हुई गेंदबाजी के चलते किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल सका है। वही जवाब बल्लेबाजी के लिए उतरी हरियाणा की टीम ने 1 विकेट खोकर 113 रन बनाकर सेमी फाइनल का मैच जीत लिया। अमन यादव ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 7 चौका, 4 छक्का मारकर 67 रन का टीम का योगदान किया। वही प्रयाग राज के गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे।
प्रयागराज टीम ने 9 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा के बल्लेबाज अमन यादव को मैन आफ द मैच से नवाजा गया। मैच का आनंद लेने के लिए चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त बालकृष्ण मिश्र, डीआईजी अजय सिंह समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने सभी अतिथियों का फूल माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया है। कमेंटेटर शिवशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, सुरेंद्र साहिल एवं स्कोरर नरेंद्र गुप्त ने बखूबी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
… रिपोर्ट– सुभाषचंद्र शर्मा