पुरवा(उन्नाव)। पुरवा क्षेत्र के कौवागढ़ी गांव में देर रात चारा डालने गई महिला को गुर्राने की आवाज सुनाई दी। महिला के चिल्लाने पर पहुंचे जेठ ने टॉर्च की रोशनी से देखा तो तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने घर का दरवाजा बंद कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी तहसीलदार, कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गांव के आस पास सर्च अभियान चलाया। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा।कोतवाली क्षेत्र के कौवागढ़ी गांव की रजनी का घर गांव के किनारे है। वह रात में जानवरों को चारा डालने गईं थीं, तभी गुर्राने की आवाज सुनकर महिला जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आए जेठ जगदीश ने टॉर्च जलाकर देखा तो एक तेंदुए जैसा जानवर खड़ा था, जिसे देखते ही होश उड़ गए। पास में रखे ईंट पत्थर फेंकने पर गांव के किनारे सरसों के खेत में जानवर चला गया। ग्रामीणों ने 112 पर फोनकर मामले की जानकारी दी। सूचना पर प्रभारी तहसीलदार अमृत लाल, कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह और वन विभाग की टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। प्रभारी तहसीलदार अमृत लाल ने कहा कि तेंदुआ होने की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लेकर छानबीन कराई जा रही है।