ADVERTISEMENT
फतेहपुर चौरासी, उन्नाव
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम सेलापुर में घूर को लेकर हुए विवाद में दो औरतों सहित तीन लोग हुए जख्मी।
ये पूरा मामला सेलापुर का हैं जहाँ मीरा पत्नी लालू जो कि अपनी ही जमीन पर नीव खोद रहे तभी गोमती पत्नी बऊवा, आशा पत्नी सर्वेश निवासी सेलापुर की ही दोनो पुरानी घूर की रंजिस को लेकर न पीछे से लाठी डंडों से पीटना चालू कर दिया। इतने में पास में ही खड़े गोपाल, निर्मला पत्नी स्वर्गीय खेली को भी बुरी तरह पीटने लगे और बुरी तरह जख्मी कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने संबंधित थाने में सूचना दे दी है।
इस पर जब संबंधित थाना प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विपक्षी पक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।