मियाँगंज (उन्नाव)ब्लॉक मियागंज क्षेत्र में स्थित मिलन मैरिज लान मियाँगंज में ग्राम पंचायत मियागंज प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य स्तरीय सलाहकार समिति समाज कल्याण नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन रवि शंकर हवेलकर का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जफर अंसारी के नेतृत्व में फूल मालाओं से लादकर किया गया भव्य स्वागत। वही इस समारोह कार्यक्रम को व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता बब्लू,प्रधान प्रतिनिधि ज़फर अंसारी,बैरागी यादव,डॉ कासिफ़ तनवीर,प्रधान सलाम कुरैशी,प्रधान सुनील,शीबू अहमद आदि ने संबोधित कर आगमन पर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रविशंकर हवेलकर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा।कि सरकार का उद्देश्य गरीब बेसहारा हर वर्ग के लोगों के चेहरे पर खुशहाली लाने का है। आप लोगों को कहीं कोई समस्या आती है। हमसे संपर्क करें हर समय आपकी समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा । इस अवसर पर ज़फर अंसारी प्रधान प्रतिनिधि,व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता बब्लू,रामू तिवारी,संजय गुप्ता, उदित गुप्ता,कदीर सिद्दीकी,बैरागी यादव,शीबू अहमद,शलाम कुरैसी प्रधान,रहीश खान गुड्डू,सुनील प्रधान,आरिफ,बॉबी पाण्डेय प्रदेश महामंत्री,आकाश यादव जिला अध्यक्ष उन्नाव,राजेश निषाद प्रदेश मंत्री,सूरज कुमार प्रदेश महामंत्री,हारून खान,वजहुल कमर,रिजवान कुरैसी,अच्छन खान,हुसैना कुरैसी,रफीक अंसारी,अमरू रावत,मोहर्रम अली पूर्व प्रधान,वैस अंसारी,डॉ समद,अंसारी,सन्तू,विधासागर,तौफीक अंसारी,फज़ीउर रहमान,सलमान खान,शानू खान,अनिल सिंह चौहान,,मकसूद अंसारी,सल्ले,जियाउल हक,जाफर,अंसारी,इसराईल,अतीक,अंसारी,नूर,आलम,रुक्सार,सलमान अंसारी,आफाक अंसारी,पीर बक्स,इमरान खान सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहें ।