ADVERTISEMENT
Unnao: ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते भक्तों ने अपने बप्पा को विदा किया,बिछिया विकास खण्ड के नौगवा में नौंवा गणेश महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति गाँव में बप्पा की स्थापना कर पांच दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न झाकियां प्रस्तुत की गई।
शनिवार को पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन कर बप्पा ने पूरे गाँव में घुम कर सभी को आशीर्वाद दिया।उसके बाद विशाल बारात लेकर सभी ग्रामवासियों ने तौरा नहर हनुमान मंदिर के पास बप्पा को नम आंखों से विदाई देते हुए अगले बरस जल्दी आने की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुमारी प्रियंका,अनुज यादव,देवेन्द्र,नीरज,अवध,विशाल,कुलदीप,अंश,शैलू, आशु सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।