रायबरेली। जनपद के महराजगंज तहसील के ग्राम कुबना में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज का वेद, गीता जी, श्रीमद भागवत गीता, पुराण, गुरु ग्रंथ साहिब, कुरान शरीफ आदि से प्रमाणित सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ यजुर्वेेद
सत्संग प्रवचन में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी ने बताया यजुर्वेद अध्याय 29 श्लोक 25 मे लिखा है कि जिस समय पूर्ण परमात्मा प्रकट होता है उस समय सर्व ऋषि व संत जन शास्त्र विधि त्यागकर मनमाना आचरण अर्थात पूजा द्वारा सर्व भक्त समाज को मार्ग दर्शन कर रहे होते हैं। तब अपने तत्वज्ञान अर्थात स्वस्थ्य ज्ञान का संदेशवाहक बन कर स्वयं ही कविर्देव अर्थात कबीर प्रभु ही आता है
गीता जी अध्याय 15 स्लोक 17 मे कहा गया है कि उत्तम पुरुष तो उपरोक्त दोनों प्रभुओं ‘क्षर’ पुरुष तथा अक्षर पुरुष से भी अन्य ही है यह वास्तव मे परमात्मा कहा गया है जो तीनों लोकों मे प्रवेश करके सबका धारण पोषण करता है
सभी का धारण पोषण कबीर साहेब ही करते हैं
जिला कॉर्डिंनेटर् जीतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज का सतसंग जिला रायबरेली सहित दुबई, इंगलैंड, नेपाल, पाकिस्तान , कुवैत अमेरिका,कतर आदि देशों सहित भारत के सभी राज्यों में संत रामपाल जी के सत्संग प्रवचन होते हैं और संत रामपाल जी के करोड़ों अनुयाई दहेज लेनदेन, नशा, चोरी, व्यभिचार, घूसखोरी , जाती पाती आदि को त्यागकर सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं
जिला रायबरेली में हजारों परिवार संत रामपाल के बताए नियमों पर चलकर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं
उपरोक्त कार्यक्रम मे तहसील सेवादार राममिलन दास, रामदयाल दास,आंसू दास, राधेश्याम दास,कविता दासी, प्रमोद दास वा अन्य सेवादार मौजूद थे।
रिपोर्ट– जितेंद्र तिवारी