मृतक का फाइल फोटो
औरास::उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 5 बजे तालाब में डूबकर किशोर की मौत हो गई।
किशोर बनारसी मंदिर घाट पर स्नान करने गया था ।अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया।
मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।
घटना थाना क्षेत्र के उम् राय खेड़ा खेड़ा गांव की है।गांव निवासी विनोद पाल वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ लखनऊ के फतेहगंज मोहल्ले में रहते है ।
बुधवार सुबह वह अपने परिवार साथ लखनऊ से औरास के प्रसिद्ध बनारसी मंदिर पहुंचे । यहां तालाब के घाट पर परिवार के साथ स्नान कर रहे थे ।
इसी बीच विनोद का छोटा बेटा मनीष पाल (13) स्नान करने के लिए सीढियों से नीचे उतने लगा ।इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया।इससे वह गहरे पानी में चला गया ।
बेटे को डूबता देख परिजन उसे बचाने के लिए गहरे पानी में कूद पड़े।
इससे इसके दो और बच्चे डूबने लगे ।
आस पास के लोगों ने किसी तरह अन्य की जान बचाई ।
घटना देख पुत्र विनोद की चीख पुकार सुन मेला स्थित गोविंदपुरा गांव के ग्रामीण दौड़ पड़े।
एक घंटा कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मनीष को बाहर निकाला। उसे तत्काल औरास सीएससी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत पर मां रानी बड़ी बहन आकांक्षा भाई आशीष का पिता विनोद का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। जो लखनऊ में एक स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राजकुमार व तहसील धीरेश सिंह ने घटना की जांच पड़ताल कर शव पो्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता ने मेला कमेटी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।