ADVERTISEMENT
औरास(उन्नाव)। प्रसूता को औरास सीएचसी लेकर आ रही एंबुलेंस में महिला ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद महिला व बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। औरास विकास खंड के धानमऊ छरेहटी गांव निवासी रजनीश ने सोमवार सुबह पत्नी बीना को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। जब एंबुलेंस महिला को अस्पताल लेकर आ रही थी तभी प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ने से उसकी हालत बिगड़ने लगी एम्बुलेंस में मौजूद इएमटी राधामोहन ने गांव की बीना सास की सहायता से एंंबुलेंस में ही प्रसव कराया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसे औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां स्टाफ नर्स ने महिला व उसकी बेटी का परीक्षण किया। महिला व नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, महिला का यह पहला बच्चा है।
…. रिपोर्ट– अभिषेक शर्मा