औरास/उन्नाव।
आगामी स्नातक व शिक्षक चुनाव को दृष्टिगत देखते हुए उप जिलाधिकारी ने ब्लॉक में बनाए जा रहे हैं। मतदान स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित को चुनाव के सम्बन्ध में सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिशा निर्देश दिए।
औरास ब्लाक परिसर में बने सभागार में स्नातक और शिक्षक चुनाव के लिए मतदान स्थल की तैयारी का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी हसनगंज अंकित शुक्ला पहुंचे और उन्होंने सहायक एडीओ पंचायत शैलेंद्र दुबे को मतदान स्थल की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए स्नातक और शिक्षक का चुनाव आगामी 30 जनवरी 2023 को संपन्न होना है। जिसको लेकर तमाम प्रकार की तैयारियां ब्लॉक परिसर में पूरी कर ली गई हैं। कई वर्षों से अधूरा पड़ा शौचालय का भी कार्य तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है। जिससे चुनाव में शौचालय का उपयोग मतदान स्थल पर आए व्यक्तियों के द्वारा किया जा सके और स्नातक और शिक्षक के चुनाव का शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया है। चुनाव को लेकर तमाम प्रत्याशी मैदान में हैं। और अपने-अपने दांव पेज आजमा रहे हैं। एसडीएम हसनगंज ने बताया कि स्नातक और शिक्षक के चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा।
…. रिपोर्ट– अभिषेक शर्मा