उन्नाव।बीघापुर के घाटमपुर में विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।इस दौरान तमाम किसान वहां अन्ना मवेशियों से परेशान किसानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को घेर लिया और जमकर हंगामा काटा।
काफी देर हंगामा होने के बाद भाजपा नेता कार्यक्रम छोड़ कर चले गए ।वहीं किसानों के आक्रोश का वीडीयो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
बीघापुर ब्लॉक के घाटमपुर में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के दौरान आसपास के तमाम किसान पहुंचे ।
कार्यकर्ता भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे ,तमाम तरह की योजनाओं को बेहतर बता रहे थे ।कहा कि जो पिछले सरकार में नहीं हुआ वह इस सरकार ने कर दिखाया है ।
ऐसे ही तमाम वादों को भाजपा नेता उंगलियों पर गिना रहे थे।इसी दौरान किसानों ने भाजपा नेताओं का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की।इस दौरान किसानों ने भाजपा नेता से कहा कि सर्द रातों में जाकर वह अपनी फसलों की रखवाली कर रहे है ।
इसके बावजूद जरा सा चूकने पर अन्ना मवेशियों का झुंड उनकी फसलों को चर जा रहा है जिससे वह लोग भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे ।कई बार अन्ना जानवरों को पकड़ने का अभियान में लापरवाही बरत रहे है और अन्ना जानवरों को गौशाला में संगठित करने की बजाय खुले में छोड़ दिया ।जिस कारण मवेशियों का झुंड उनके खेतों में तैयार हो रही फसलों को बर्बाद कर रहे है ।
ऐसे में उनके सामने परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा किसानों ने कहा जो पिछली सरकारों में नहीं हुआ वह इस सरकार में झेलना पड़ रहा है ।काफी देर तक किसानों ने कार्यक्रम में हंगामा काटा जिस पर भाजपा नेता सिर्फ उन्हें आश्वासन देते रहे।काफी देर तक हंगामा होने के बाद भाजपा नेता कार्यक्रम छोड़कर चले गए