उन्नाव: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी की नवंबर माह की बैठक सोना पैलेस गेस्ट हाउस उन्नाव में संपन्न हुई बैठक में जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह द्वारा उन्नाव की समस्त जनपदों से आए हुए ब्लाक कार्यकारिणी के शिक्षक हितों में सुझाव आमंत्रित किये गए जनपदीय महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्र द्वारा जनपद उन्नाव की समस्त विकास खंडों के शिक्षकों की समस्याओं एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संबोधन में ज्ञापन तैयार किया गया बैठक के मुख्य बिंदुओं में विकासखंड सुमेरपुर के शिक्षकों के लंबित अवशेष वेतन बिल, लंबित चयन वेतनमान अवशेष भुगतान बिल ना बनाए जाने के संबंध में एवं पटल सहायक द्वारा शिक्षकों को पावती न दिए जाने एवं उच्च अधिकारियों की लगातार अवहेलना करने, उन्नाव के समस्त विकास खंडों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षक के बिना स्पष्टीकरण वेतन अवरुद्ध किए जाने, अर्जित अवकाश का पोर्टल पर अंकन ना होने, वर्तमान सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावलीया विशेषज्ञ की देखरेख में डाइट उन्नाव में कैंप लगाकर जमा करवाने, रसोईया मानदेय भुगतान समय से करवाने, एवं माननीय लोक सेवा अधिकार व माननीय उच्च न्यायालय में लंबित वाद अवमानना वाद में बेसिक कार्यालय स्तर पर लंबित याचिकाओं पर तत्काल रुप से कार्यवाही करवाए जाने जैसे प्रमुख बिंदु बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिला अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह द्वारा इन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया गया बैठक का संचालन जिला महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्र द्वारा किया गया तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचकर जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं पर ज्ञापन दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के हितों में समस्त मांगों को स्वीकार करते हुए, शीघ्र निराकरण की बात कही गई। बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष अवनीष पाल, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, मंडल संयुक्त मंत्री इमरान अली खान, उपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी, विकासखंड सुमेरपुर संयोजक दीपक वर्मा, सुमेरपुर महामंत्री नमो नारायण, कोषाध्यक्ष हर्ष मिश्रा, नवाबगंज अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह नवाबगंज मंत्री अमित शर्मा, मियागंज ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, सफीपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, उपाध्यक्ष शरद कुशवाहा, औरास ब्लॉक अध्यक्ष राकेश बघेल ,वैष्णव कनौजिया, आशीष कुमार समेत समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।