उन्नाव।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवगांव गांव में अधेड़ किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई ।
फाइलेरिया से पीड़ित किसान को दो दिन पूर्व बुखार आया था।
बीती देर रात शाम गांव के ही मेडिकल स्टोर संचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद मौत से परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाया है ।
कोतवाली के देवगांव गांव के रहने वाले अधेड़ कमल किशोर उर्फ गोकरन गौड़ खेती किसानी करता था।
फाइलेरिया से पीड़ित किसान दो दिन पूर्व बुखार आया था ।
बीती शाम सफीपुर से वापस गांव पहुंचा था
जहां गांव के बाहर एक मेडिकल स्टोर संचालक से इंजेक्शन लगवाया ।बताते है कि इंजेक्शन लगाते ही उसकी हालत बिगड़ गई और अचेत होकर गिर पड़े ।जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच कर आनन फानन सीएचसी ले गए ।
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक गोकरन के बेटे अनुज ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।
- इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है ।सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कारवाही की जा रही है गोकरन की मौत को लेकर ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।