Up News: यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) ने अपने विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने चेयरमैन से लेकर XEN स्तर तक के अफसरों के पेंच कसे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में क्या हो रहा है… हमारी मौजूदगी में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, हमारे सामने विधायक और जनप्रतिनिधि हमें और सरकार को गालियां दे रहे हैं और आप लोग कहते हैं कि सब कुछ ठीक है? ये नहीं चलेगा कार्यशैली में सुधार लाइये, एसी कमरों से बाहर निकलिए, अब सख्त एक्शन होगा. दरअसल, सोमवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ के शक्ति भवन में समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस दौरान वो बिजली विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे. मंत्री ने अधिकारियों से दो टूक कहा- मैं बकवास सुनने नहीं आया हूं. आप लोग अंधे-बहरे बनकर बैठे हो, और जनता मुझे गालियां दे रही है. मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं से अनजान बताया और कहा कि फील्ड की सच्चाई बिलकुल अलग है. उन्होंने कहा- बिजली विभाग कोई बनिए की दुकान नहीं है, यह जनसेवा है. गलत बिल, फालतू एफआईआर और झूठी रिपोर्टों की वजह से जनता परेशान है. आप लोग सरकारी को बदनाम करने की सुपारी ले चुके हैं. एके शर्मा ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी- मैं जनता के प्रति जवाबदेह हूं. अब ये सब नहीं चलेगा. जो फील्ड में नहीं जाएंगे और लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिजली सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुणवत्ता व भरोसेमंद आपूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. एक जिम्मेदार को टाइट करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भरी मीटिंग में कहा- “आशीष, हम ये कोई प्राइवेट दुकान नहीं चला रहे कि पैसा नहीं तो बिजली नहीं, यह पब्लिक सर्विस है, सेवा तो देनी पड़ेगी. और हां, आपने क्या व्यवस्था बना दी है? एक घर का बिल नहीं भरा तो पूरे गांव की बिजली काट दी. ये किस तरह की मानसिकता है. ऊर्जा मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि गलत जगह विजिलेंस के छापे मारे जा रहे हैं, जहां असली बिजली चोरी हो रही है, वहां कोई नहीं जाता. FIR के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है. वहीं, ट्रांसफार्मर जल जाता है तो हफ्तों तक बदला नहीं जाता. इसलिए कह रहा हूं कि जनता को फेस करिए. कुर्सी पर बैठकर ‘ऑल इज वेल’ की झूठी रिपोर्ट बनाने से कुछ नहीं होगा.
आशीष कुमार जिला संवाददाता