उन्नाव। चकलवंशी सण्डीला मार्ग पर रविवार की दोपहर सड़क हादसे का एक भयावह दृश्य देखने को मिला, जब सण्डीला की तरफ से आ रही हाइड्रा क्रेन ने हैदराबाद की ओर जा रहे ई-रिक्शा को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक सुशील अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ सफर कर रही महिला सुमन और उसकी 7 वर्षीय भतीजी महक भी चोटिल हुईं।
जानकारी के अनुसार, सुमन और महक हैदराबाद कस्बे स्थित अपनी बहन ज्योति के घर जा रही थीं। घटना हरी चौराहा के पास हुई, जहां क्रेन की तेज रफ्तार ने ई-रिक्शा को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मियांगंज सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत में ई-रिक्शा चालक सुशील अवस्थी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि महिला और बच्ची का इलाज मियांगंज सीएचसी में जारी है।
हैदराबाद चौकी प्रभारी राम औतार ने बताया कि क्रेन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल घायलों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अगर आगे कोई शिकायत मिलती है, तो उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग इस हादसे को सड़क सुरक्षा की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही का उदाहरण बता रहे हैं। इस घटना ने यात्रियों में डर और सड़क पर सतर्कता की जरूरत को भी उजागर किया है।
आशीष कुमार :जिला संवाददाता