उन्नाव। गंगाघाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी एक महिला ने पड़ोसियों पर रास्ता बंद करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार वह मामले की सूचना देने आज एसपी ऑफिस पहुंची है और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 19 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने दीवार खड़ी कर उनका रास्ता बंद कर दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कथित रूप से जाति सूचक गालियां दीं और लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद पीड़िता ने गंगाघाट थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
रिपोर्टः आशीष कुमार











