उन्नाव। पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। यह वारदात अजगैन थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसमें दोस्ती, प्रेम और साजिश की परतें सामने आई हैं। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि घटना 21 दिसंबर की सुबह की है, जब कुशुम्भी थाना क्षेत्र निवासी विपिनेश पुत्र ललित अपने घर से काम पर जाने के लिए निकले थे। देर शाम तक उनके वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने अजगैन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को मृतक के करीबी लोगों की गतिविधियों पर संदेह हुआ। कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर अवैध कुमार और विशाल कुमार ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक विपिनेश की पत्नी से आरोपी अजय के प्रेम संबंध थे। इसी अवैध संबंध को लेकर लंबे समय से विवाद और तनाव चल रहा था, जिसके चलते रंजिश ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर की रात उन्होंने विपिनेश को शराब पिलाने के बहाने जंगल की ओर बुलाया। जब विपिनेश नशे में धुत हो गया, तो तीनों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल पर लादकर मेढ़ी टीकर गांव के पास नहर पटरी के किनारे फेंक दिया गया। पुलिस से बचने और सबूत मिटाने के इरादे से मृतक की साइकिल, मोबाइल फोन और जरूरी कागजात को अलग-अलग स्थानों पर छिपा दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नहर किनारे से शव बरामद किया। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल फोन और अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया गया। पूरे मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर अजगैन पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि इस हत्याकांड में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
रिपोर्टः आशीष कुमार ,जिला संवाददाता












