उन्नाव। जनपद पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पीड़ितों को बड़ी राहत दिलाई है। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन और लगातार जारी अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए कुल 87,124 रुपये की ठगी गई रकम वापस कराई है। यह कार्रवाई न सिर्फ पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत भी किया। पहला मामला कोतवाली सदर के सिविल लाइन निवासी तरंग निगम का था, जिन्होंने 23 अगस्त 2025 को ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड पर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनके कार्ड से 61,607 रुपये की रकम उड़ा ली गई। शिकायत मिलते ही थाना कोतवाली सदर की साइबर टीम हरकत में आई और लगातार प्रयासों के बाद मात्र कुछ ही दिनों में ठगी की पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करा दी। इस कार्रवाई से यह साफ हुआ कि साइबर अपराध चाहे कितना ही चालाक क्यों न हो, पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता के सामने टिक नहीं सकता।
दूसरा मामला मोहल्ला नरेन्द्र नगर निवासी जयकुमार का है, जिन्होंने 18 सितम्बर 2025 को तहरीर दी थी कि क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे 35,517 रुपये की ठगी कर ली गई है। थाना कोतवाली सदर की साइबर टीम ने इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की सोमवार को ठगी गई रकम में से 25,517 रुपये सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस करा दिए। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर की गई पुलिस रिपोर्टिंग और तत्पर जांच से पीड़ितों की मेहनत की कमाई सुरक्षित की जा सकती है। इन दोनों प्रकरणों में कोतवाली सदर की साइबर टीम की सक्रियता और मेहनत ने पुलिस अधीक्षक के अभियान को मजबूती दी है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार कुशवाहा, अपराध निरीक्षक राजेश कुमार और महिला आरक्षी सोनिया शर्मा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पीड़ितों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्नाव पुलिस की यह उपलब्धि न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है बल्कि आमजन के लिए यह भरोसे का संदेश भी है कि किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में वे बेझिझक पुलिस से संपर्क करें। सही समय पर दी गई सूचना और पुलिस की तकनीकी क्षमता मिलकर साइबर अपराधों के खिलाफ सुरक्षा कवच का काम कर रही है।
आशीष कुमार : जिला संवाददाता