उन्नाव। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत के उन्नाव आगमन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पूरी तरह उत्साह और संगठनात्मक ऊर्जा से सराबोर नजर आया। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष वहां पहुंचे, पहले से मौजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया। पूरे परिसर में जोश, गर्मजोशी और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता साफ तौर पर महसूस की जा रही थी। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस केवल एक अतिथि स्थल नहीं रहा, बल्कि वह सामाजिक सरोकारों, अधिकारों और संघर्ष की आवाज का मंच बन गया। कार्यकर्ताओं के साथ हुई लंबी और गंभीर चर्चा में संगठन को और अधिक मजबूत करने, समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने पर गहन मंथन हुआ। बातचीत के दौरान यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि आयोग की भूमिका सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की है। प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के अधिकारों की रक्षा करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जो व्यक्ति समाज के हाशिये पर खड़ा है, उसकी आवाज बनना ही आयोग का मूल उद्देश्य है। इसके लिए संगठन के हर कार्यकर्ता की सक्रियता, ईमानदारी और सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जमीनी स्तर पर काम करें, तो कोई भी पीड़ित न्याय से वंचित नहीं रहेगा। बैजनाथ रावत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि योजनाओं की सफलता तभी संभव है, जब उनका लाभ वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों को उनके अधिकारों और योजनाओं के प्रति जागरूक करें, क्योंकि जागरूक समाज ही बदलाव की सबसे बड़ी ताकत होता है। उनके इस प्रेरक संदेश ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार कर दिया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित इस स्वागत और संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही। सभी ने एक स्वर में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वे समाज के हितों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से कार्य करेंगे और आयोग के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर अम्बेडकर समजोथान समिति के अध्यक्ष बिन्दा प्रसाद शास्त्री, एडवोकेट सुजीत चौधरी, अजय विमल, बच्चूलाल रावत, गणेश रावत सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।
रिपोर्टः आशीष कुमार,पत्रकार












