B.ed exam बीएड प्रवेश परीक्षा का शांतिपूर्ण हुआ आयोजन
उन्नाव जनपद में आज b.ed प्रवेश परीक्षा के लिए दो पारियों में परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। इसकी तैयारी जनपद प्रशासन ने व्यापक स्तर पर की परीक्षा केंद्रों में भारी पुलिस बल के साथ सीसीटीवी कैमरे से पल-पल की निगरानी की गई।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराए जाने की व्यवस्था परखी। 12 केंद्रों पर परीक्षा केंद्र बनाकर 4371 परीक्षार्थियों की प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी कैमरे और कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई गई। जनपद में आयोजित परीक्षा केंद्रों से किसी भी तरह की अनहोनी या नकल होने की सूचना नहीं आई इससे शाम होते-होते जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी उन्नाव ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव में जाकर प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी ली और नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए।