सारे गांव का पानी एक ही खेत में भरने से किसान की फसल बर्बाद
Unnao जहा एक तरफ मौसम कि पहली बारिश होने से सारे किसानों के चेहरों पर चमक दिखी है तो कुछ किसानों को बारिश होते ही अपनी फसल नस्ट होने का ग़म सताने लगता है अभी बारिश सुरू ही हुई है और किसान कि सारी फसल डूबने से सड गई है जरा सोंचो आगे क्या हालत होंगे।
मामला बिलारी गोझा मजरा सदमपुर का है यहां के निवासी राकेश लोधी ने बताया कि बारिश में सारे गांव का पानी हमारे खेतो में भर जाता है जिससे फसल बर्बाद हो जाती है राकेश ने बताया कि अभी हाल ही में मैने बन्ध गोभी लगाई हुई थी और अब फसल पूरी तरह काटने वाली थी बारिश के पहले राकेश ने लगभग 60से70बंधे उन्नाव मंडी से बेच लाया था उसके बाद बारिश आई और सब बर्बाद हो गया राकेश ने कहा के पिछली बारिश में भी मेरा काफी नुकसान हुआ था तब मै ग्राम प्रधान से इसके निजात के लिए कहा था तो प्रधान जी ने कहा था कि बारिश के पहले इसका जरुर निराकरण कर देंगे लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ फिर मेरी करी कराई मेहनत पानी हो गई जहां सरकार किसनों की आय दोगुना करने के पुरजोर प्रयास रत है वाही जिम्मेदार सरका की योजनाओ का पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते
अभी हाल ही में गंगा दिन खेड़ा में उदघाटन समरोह में आए जिला अधिकारी महोदय ने इस क्षेत्र को हरी सब्जी का हब बोलकर गए थे लेकिन जिस प्रकार जिम्मेदार मौन है लगता है जिला अधिकरी महोदय की बातो का असर नहीं हुआ । वहीं किसान राकेश लोधी ने बताया कि बिक्री अच्छी है बिक्री अच्छी होने के कारण सत्तर से अस्सी हाजार का नुकसान हुआ है