उन्नाव मियागंज के आसपास के आम व्यापारियों और किसान भाईयों के लिए खुशखबरी मियागंज में बाबा आम फल मंडी का शुभारंभ किया गया। आम फल पट्टी होने के कारण मियागंज के आसपास बेहद अधिक संख्या में आम फल का व्यापार किया जाता है । किसान अपने नजदीक आम फल की अच्छी कीमत और सहूलियत से आम बेचने का लाभ उठाते हैं।आम फल मंडी के शुभारंभ के मौके पर अनवर रहमान जिलानी सफवी समाज सेवक शुजा उर रहमान , बाबा का ढाबा संचालक जैद रहमान सफवी बाबा ढाबा के मैनेजर जीशान और साथ में मौजूद रहे सलमान पत्रकार दया राम बाबा, राम शंकर , अफाक दादा , मोसिन, मिराज, अनिलगुप्ता, भोलाराम , अमीर, मिराज, पत्रकार, सलमान मालिक पत्रकार, नौशाद मौजूद रहे।
मंडी संचालक फैसल रहमान सफवी ने बताया कि बाबा आम फल मंडी हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए जानी जाती है। सभी किसान भाईयों और आम फल व्यापारियों का बाबा आम फल मंडी में स्वागत है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने आम को अच्छे दामों में बेच कर लाभ उठाये। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस बार आम की फसल कम है इसलिए रेट किसान भाइयों को अच्छे मिलने के आसार हैं। लगातार कई वर्षों से आम की फसल के व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके चलते आम व्यापारियों की हालत भी खराब है इस बार अच्छी फसल के दाम मिलने के आसार हैं इससे कुछ स्थिति सामान्य होगी।
रिपोर्ट: Arjun tiwari