Unnao फर्राटा पंखा लगाते समय करंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हसनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी गांव में एक पंखा लागते समय अचानक बिजली के करंट की चपेट में एक महिला सुलझ गई।
गांव के लोगो का कहना है कि हादसे के वक्त घर में अकेली थी मृतका। जिसके चलते किसी को महिला को बचाया नही जा सका।
(उन्नाव) क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी निवासी “सुशीला देवी (24वर्ष) पत्नी महेंद्र” जजोकि अपने निजी घर पर पंखे का तार लगाते समय उनको करंट लगने से गिर पड़ी व वही पंखा उनके ऊपर गिर गया जिस कारण दोनों हाथों व सिर पर जलने के निशान मौजूद हैं जिस कारण मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतिका की पुत्री नैन्सी (4वर्ष) व परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।