unnao मियागंज सफीपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने भिंडत में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सी एच सी में भर्ती कराया गया जहां पर एक युवक की गंभीर हालत देखते डॉ ने जिला अस्पताल भेज दिया ।
थाना आसीवन क्षेत्र के कुलहा निवासी अजय 22 वर्ष पुत्र राजेश अपनी पत्नी रोशनी को दवा दिलाने बाइक से सफीपुर आ रहा था मियागंज सफीपुर मार्ग के मोही खेड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार अविनाश 35 वर्ष पुत्र अशोक संजीव पुत्र मिश्री लाल निवासी नौबतपूर से आमने सामने बाइकों की जोरदार भिंडत हो गई। जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर अविनाश की गंभीर हालत देखते डॉ ने जिला अस्पताल भेज दिया गया।