Unnao बीती देर रात्रि पिकेट की ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से कार सवार नशेबाज युवकों ने किया गाली गलौज, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
थाना आसीवन में तैनात आरक्षी सौरभ कुमार व बैजनाथ, चौधरी खेड़ा नहर पुल के पास पिकेट डिउटी कर रहे थे तभी कार सवार प्रभात सिंह पुत्र/ वैभव, अभिषेक पुत्र रामनरेश/रितिक पुत्र राजकुमार /विपिन पुत्र रामचंद्र /रजत श्रीवास्तव पुत्र राजू ,मनीष पुत्र शिवनागर निवासी अतर धनी थाना बांगरमऊ गाड़ी को रोककर बीच मार्ग पर शराब पीने लगे , जब पुलिसकर्मियों ने मना किया तो उक्त लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे , शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सभी आरोपियों कार समेत थाना लाए और मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया ।,