Unnao पूरा मामला फतेहपुर चौरासी के विकास खण्ड जियन खेड़ा का है। जहां पर पति दिनेश अपनी पत्नी प्रेमा से विवाद कर के अपने एक नावेद मुस्लिम दोस्त के साथ शादी करने का दबाव बना रहा है। पत्नी प्रेमा का कहना है कि अपने दोस्त को घर पर लाकर तमंचा दी खाकर दबाव बनाता है। नावेद पुत्र मुन्ना अतर्धनी का रहने वाला है। जबकि इसके ऊपर कई धाराओं में बांगरमऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।नावेद का कहना है।की मैं दो पत्नी रखता हूं और दिनेश अपनी पत्नी को छोड़ कर दूसरी पत्नी को चाहता है। इसी वजह से प्रेमा को धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना कर नावेद के साथ रहने को कहता रहता है। प्रेमा एक गरीब और लाचार है।उसकी पुलिस प्रशासन भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जबकि उसने कई बार शिकायत दर्ज कराई है। आज प्रेमा फतेहपुर चौरासी में थाना दिवस पर फिर एक बार आस लगा कर CO साहब को प्राथना पत्र दिया है। अब देखा जाता है कि प्रेमा को न्याय मिलता है या नहीं।
Unnao दोस्त से शादी करने का पति बना रहा दबाव , क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर चौरासी पुलिस ने भी नही सुनी फरियाद
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES