Unnao तहसील बांगरमऊ व सफीपुर का सामूहिक तहसील स्तरीय सत्संग कार्यक्रम तकिया चौराहा में स्थित अमित गेस्ट हाउस में मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा की ओर से सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे चारों वेद छह शास्त्र 18 पुराण 11 उपनिषद के आधार पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सत्संग की वीडियो रिकॉर्डिंग से सत्संग हुआ। मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के जिला संयोजक गुड्डू दास बताते हैं कि संत रामपाल जी महाराज जी से लाखों अनुयाई दीक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सत्संग की आधी घड़ी तप के बरस हजार तो भी बराबर है नहीं कहे कबीर विचार जिला कोऑर्डिनेटर गुड्डू दास बताते हैं कि संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा प्राप्त करने के बाद भगत आत्माएं , नशा ,दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, आदि समस्त बुराइयां छोड़कर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आगे गुड्डू दास बताते हैं कि संत रामपाल जी महाराज जी से दीक्षा प्राप्त करने से समस्त प्रकार के रोग शास्त्र अनुसार साधना करने से समाप्त हो जाते हैं हर माह सैकड़ों की संख्या में अनुयाई नाम दीक्षा संत रामपाल जी महाराज जी से प्राप्त करते हैं। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला सेवादार गुड्डू दास, महेंद्र दास व सोशल मीडिया जिला सेवादार निखिल दास व तहसील सेवादार प्यारेलाल व प्यारेलाल दास व कालिका दास व ब्लॉक सेवादार, राम कुमार दास व बिहारी लाल दास, अरुण दास, सैकड़ों की संख्या में तहसील बांगरमऊ व सफीपुर के विभिन्न स्थानों से आये अनुयाई उपस्थित रहे।
Unnao कबीरपंथी जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का हुआ सत्संग कार्यक्रम
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES